भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में उफान आ गया है। करीब एक दर्जन बड़े बांधों के लबालब होने के बाद अतिरिक्त पानी की निकासी करने से कुछ स्थानों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसी बीच आज भी 0मौसम विभाग ने कई स्थानों पर बारिश की आशंका जाहिर की है। श्योपुर जिले में बाढ़ की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों को जलभराव के बीच से शवयात्रा निकालनी पड़ी।