tazeen-fatma-defends-azam-khan-on-humsafar-resort-demolition
रामपुर। राज्यसभा सदस्य और आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा ने हमसफर रिसॉर्ट पर की गई प्रशासन की कार्रवाई को एक साजिश बताया। ताजीन फातिमा ने कहा कि रिसॉर्ट के पीछे की दीवार गिराई गई, वह रिसॉर्ट की दीवार नहीं है वह पीछे की खेती की जमीन की दीवार है और जो नाला वहां से गुजर रहा है वह सिंचाई विभाग ने बनवाया था। उन्होंने कहा कि जब दीवार पहले से वहां थी तो सिंचाई विभाग ने उसके अंदर नाला क्यों बनवाया और सिंचाई विभाग वालों से पूछा जाना चाहिए कि उनके जो अधिकारी थे उन्होंने क्यों नहीं चेक किया, उन्हें चेक करना चाहिए था।