Azam Khan Wife Tazeen Fatma Update News: रामपुर। खबर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से है, यहां पिछले 10 महीनों से जेल में बंद आजम खान (Azam Khan) की पत्नी तंजीम फातिमा (Tazeen Fatma) देर शाम रिहा हो गई। तंजमी फातिमा अपने सांसद पति आजम खान व बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) के साथ इस साल 27 फरवरी से सीतापुर जिला जेल (Sitapur Jail) में बंद थीं। बता दें कि अकेल तंजीम फातिमा के ऊपर 34 मामले दर्ज थे, इन सभी मामलों में कोर्ट ने उन्हें जमानत मिल गई है।