इंदौर. शहर में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरी का एक मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र में आया है। यहां सोमवार आधी रात को मेडिकल शॉप का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश 30 हजार रुपए नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों को तलाश रही है।