Ambati Rayudu retired from international cricket after not getting a place in Indian team for the ICC World Cup in England and Wales. But now the 33-year-old Rayudu has once again indicated his return to the field. Rayudu has indicated that he can return to T20 cricket. Talking to the media in Chennai, Ambati Rayudu said that the decision to retire was not an emotional one, but he was disappointed for not being able to make it to the World Cup.
अंबाती रायडू ने इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए आईसीसी विश्व कप में जगह ना मिल पाने के कारण नाराज होकर अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब 33 वर्षीय रायडू ने एक बार फिर मैदान में वापसी के संकेत दिए हैं। रायडू ने इशारा दिया है कि वो फिर से टी20 क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए अंबाती रायडू ने कहा कि रिटायर होने का फैसला एक भावनात्मक नहीं था, लेकिन वो विश्व कप में जगह ना बना पाने के कारण निराश जरूर थे।
#AmbatiRaydu #Retirement #Return