BJP stalwart and former finance minister arun jaitley was cremated with full state honours at Delhi’s Nigambodh Ghat on Sunday.
several top leaders - Rajnath Singh, JP Nadda, Amit shah,and Piyush Goyal among others - attended the late leader’s last rites.
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के दिग्गद नेता अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन हो गए..निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।अरुण जेटली के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।गृहमंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.विपक्षी दलों के नेता भी जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल हुए...सभी ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
#Arun Jaitley #Cremation