India beat West Indies by 318 runs in the first match of the 2 Test series. This is India's biggest win on foreign soil. At the same time, it was a big victory of history over West Indies. Ajinkya Rahane and Jasprit Bumrah were heros for India in this victory. India started the game on the fourth day of the match with a score of 185 runs at the loss of 3 wickets in their second innings. India captain Virat Kohli was out early with a score of 51 runs. After this, Vice-Captain Ajinkya Rahane scored a brilliant century of 102 runs in 242 balls. Rahane scored the 10th century of his career. With this win, Virat Kohli broke test captaincy record of Sourav Ganguly and MS Dhoni.
भारतीय क्रिकेट टीम ने विंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज कर ली है। यह भारत की विदेश में सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले 2017 में श्रीलंका को गॉल में 304 रनों से हराया था। वहीं इस जीत के साथ कप्तान विराट कोहली ने सौरव गांगुली के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर 12वीं टेस्ट जीत हासिल की। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर खेले गए 28 टेस्ट मैचों में से 11 में जीत हासिल की थी। वहीं कोहली की कप्तानी में भारत ने 26 मैचों में 12वीं जीत हासिल कर ली है।
#ViratKohli #INDvsWI #MSDhoni #SouravGanguly