Yuvraj Singh says MS Dhoni, Virat Kohli didn't support me the way Sourav Ganguly did |वनइंडिया हिंदी

Views 265

Former India all-rounder Yuvraj Singh, who announced his retirement in June 2019, said that Sourav Ganguly supported him more as a captain than MS Dhoni and Virat Kohli.Yuvraj also said that although it was difficult to choose between MS Dhoni and Sourav Ganguly as to who was the best captain, but he as a player had more memories under the leadership of latter.

युवराज सिंह ने सौरव गांगुली को अपना बेस्ट कैप्टन बताया है और कहा है कि जितना गांगुली ने उनका सपोर्ट किया था उतना एमएस धौनी और विराट कोहली ने नहीं किया। सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कहा, "मैं काफी समय तक सौरव गांगुली की कप्तानी में खेला हूं और उन्होंने मेरा काफी सपोर्ट किया है। इसके बाद माही ने कप्तानी ली। ऐसे में ये चुन पाना काफी कठिन है कि कौन अच्छा है। सौरव के के साथ मेरी तमाम यादें जुड़ी हैं क्योंकि उन्होंने मेरा सपोर्ट दिया। मुझे माही और विराट से इस तरह का समर्थन नहीं मिला।

#MSDhoni #ViratKohli #YuvrajSingh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS