Hartalika Teej is one of the major fast of married women. This fast is kept for the long life and wishes of the husband, but this time like Janmashtami, there has been confusion about the date of Hatalika Teej and womens gets confuse that when should they celebrate Hartalika Teej.
हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के प्रमुख व्रतों में से एक है | यह व्रत पति की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए रखा जाता है, लेकिन इस बार जन्माष्टमी की ही तरह हरतालिका तीज की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है महिलाओं को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाना चाहिए |
#Hartalikateej #Hartalikateejconfirmdate