Australia opener David Warner's poor show with the bat continued in the fourth Ashes Test as well after he was dismissed for the fifth time in the ongoing Ashes series by fast bowler Stuart Broad.Warner even failed to open his account and faced just a couple of deliveries before heading back to the dressing room. Warner, who has been out of form in the Ashes 2019, has been repeatedly troubled by Broad.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा है। इस एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई फैन्स काफी निराश हुए हैं। वॉर्नर इस पूरी सीरीज में अभी तक सात पारियों में महज एक बार दहाई के आंकड़े तक पहुंचे हैं, पिछली लगातार दो पारियों में तो वो खाता भी नहीं खोल सके। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ उन्होंने पांचवीं बार अपना विकेट गंवाया है। ऐसे में उनको लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी बन रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच वॉर्नर को लेकर आईसीसी ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मजाक बनाया।