The Special Court of Delhi has strongly criticized the CBI and accused it of discriminatory behavior. Hearing Judge Chidambaram's advance bail in Aircel-Maxis case P. Saini said that the CBI treats different accused differently in the same case. Such an attitude is a violation of the constitution.
दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने CBI की कड़ी आलोचना करते हुए भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है। एयरसेल-मैक्सिस केस में पी. चिंदबरम की अग्रिम ज़मानत पर सुनवाई करते हुए जज ओ. पी. सैनी ने कहा कि सीबीआई एक जैसे ही मामले में अलग-अलग अभियुक्तों के साथ अलग-अलग व्यवहार करती है। इस तरह का रवैया संविधान का उल्लंघन है।