Bengal Warriors are going to lock horns with Puneri Paltan in the match number 81 of the Pro Kabaddi League Season 7 at Netaji Subhash Chandra Bose Indoor Stadium on Sunday (September 8).The Maninder Singh-led Bengal Warriors played a thrilling draw with Gujarat Fortunegiants in their first home game. Overall Warriors have played a total of 13 games this season and are currently placed fourth in the table with 43 points.
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 81वें मैच में बंगाल वॉरियर्स की टीम पुणेरी पल्टन के खिलाफ अपना दूसरा घरेलू मैच खेलने उतरेगी। बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पल्टन के बीच यह मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में रविवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शनगुजरात के खिलाफ टाई से शुरुआत करने वाली बंगाल की टीम ने अब तक 13 मुकाबलों में 6 जीते हैं, चार हारे हैं और तीन मैच टाई हुआ है। वहीं पुणेरी पल्टन की टीम ने अब तक 13 मैचों में से सिर्फ चार जीते हैं और टीम 28 अंकों के साथ 10वे नंबर पर मौजूद है।
#ProKabaddiLeague2019 #BengalWarriors #PuneriPaltan #MatchPreview