Four Bangladeshi national arrested with fake Saudi Arabian Riyals in Assam,five bangladeshi passport seized.
सीमा पार कर भारत आने के कोशिश कर रहे चार बांगलादेशी नागरिकों को असम में गिरफ्तार किया गया है।असम में पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से भारतीय मुद्रा में 2 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए गए हैं, ये सभी नोट सऊदी अरब की मुद्रा रियाल में जब्त किए गए हैं।पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल,ताश की गड्डी और 5 बांग्लादेशी पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं।
#Bangladeshi #Assam