15 days have been fixed for Shraddha to remember the fathers and offer them and to please them. This time on 14 will be Pratipada and on 15 September there will be Shraddha of Dwitiya and on 28 September there will be Shraddha of all Pitra Amavasya. Shraddha will not take place on 16th due to not getting the midday date.
पितरों को याद करने और उनका तर्पण करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध के लिए 15 दिन का समय तय किया गया है। इस बार 14 को प्रतिपदा और 15 सितम्बर को द्वितीया का श्राद्ध होगा और 28 सितम्बर को सर्व पितृ अमावस्या का श्राद्ध होगा। 16 को मध्याह्न तिथि न मिलने के कारण श्राद्ध नहीं होगा।
#Pitrupakshadate #Pitrupaksha