कर्नाटक के बासवानी गांव में घर में घुस आया तेंदुआ। घर के अहाते में घूम रहे कुत्ते को उठाकर ले गया। ये पूरी घटना घर के सीसीटीवी में कैद हो गई। वनकर्मियों ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। कहा- शाम के बाद बिना वजह बाहर न आएं लोग।