India vs South Africa: Rishabh Pant trolled after playing another careless innings | वनइंडिया हिंदी

Views 277

Rishabh Pant trolled on twitter after playing another careless innings, Life has become hard for Rishabh Pant ever since he lost his form during World Cup 2019. Today, in the T20I game against South Africa, the 21-year-old wicket-keeper batsman failed again by getting out at 4. Fans on Twitter expressed their displeasure for his yet another disappointing performance.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ले से खराब प्रदर्शन का सिलसिला बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी जारी रहा। पंत इस मैच में 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीता। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी खराब शॉट खेलकर आउट होने से उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। पंत ने पारी के 14वें ओवर में फॉरट्यून की लेग साइड की गेंद पर फाइन लेग पर खड़े तबरेज शम्सी को कैच थमा दिया।फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, हुए जमकर ट्रोलपंत के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया में फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया ।

#IndiavsSouthAfrica #2ndT20I #RishabhPant #RishabhPantTroll

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS