Rohit Sharma, Rishabh Pant gets trolled for eating beef in Melbourne| वनइंडिया हिंदी

Views 65

News of a possible bio-bubble breach by some Team India players came out. While both Cricket Australia (CA) and the Board of Control for Cricket in India (BCCI) are investigating the matter, the Indian team management has backed its players to the core, stating that there has been no breach whatsoever. It all started when a Twitter user shared pictures of a recent outing of Team India players, comprising Rohit Sharma, Rishabh Pant, Shubman Gill, Prithvi Shaw and Navdeep Saini, and claimed to have paid their bill as well as hugged Pant during his interaction.

टीम इंडिया के पांच क्रिकेटर्स बुरे फंसे हैं. नाम है रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, और रिषभ पन्त. पहले तो बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने पर हंगामा हुआ. इसके बाद आइसोलेशन में पाँचों खिलाड़ियों को भेज दिया गया. अब जो बड़ी बात निकलकर सामने आ रही है वो ये कि पांचों खिलाड़ियों ने रेस्तरां में बीफ खाया था. साथ ही पार्क भी. अब बीफ क्या होता है. वो समझाने की जरुरत शायद नहीं है. पर भारत में इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ. चूँकि, भारत एक धार्मिक प्रधान देश भी हैं. जहाँ बात-बात पर भावनाएं आहत होती रहती है. इसके अलावा बीफ पिछले कुछ सालों में सेंसिटिव मुद्दा भी रहा है. खासकर हिन्दू धर्म के लोगों के लिए. ऐसे में जब बिल सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.


#TeamIndia #RishabhPant #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS