बठिंडा (चंदन ठाकुर). बठिंडा की ट्रैफिक पुलिस अब ट्रैफिक कंट्रोल के साथ-साथ आवारा पशुओं को पकड़कर गाैशाला भेजने का काम करेगी। ये अनोखी पहल डीएसपी सिटी -2 गुरजीत रोमाणा ने अपने स्तर पर शुरू करते हुए सभी बीट्स के ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों के साथ बैठक करके निर्देश जारी किए हैं कि उनके क्षेत्र में जहां कहीं भी कोई आवारा पशु रोड पर दिखाई दे उसे पहल के आधार पर काबू कर नजदीकी गाैशाला में भेजें।