इंदाैर. बड़ी ग्वालटोली में शुक्रवार सुबह आवारा पशु पकड़ने को लेकर निगम अमले और पशु पालकों में विवाद हो गया। आवारा मवेशियों काे पकड़ने पहुंची टीम के साथ पशु पालकों ने मारपीट करते हुए पथराव कर दिया। पथराव होता देख टीम के लोग जान बचाकर भागे और पलासिया थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया।