भिंड और ग्वालियर सीमा के बीच मिग 21 क्रैश के 2 घायल पायलटों के लिए मौके पर पहुँची एयरफोर्स रेस्क्यू टीम।ग्वालियर एयरवेज रूटीन एक्सरसाइज के लिए मिग-21 ने उड़ान भरी थी। जैसे ही लैंडिंग होने वाली थी उसी समय विमान में तकनीकी खराबी आई और विमान क्रैश हो गया। खेतों के बीच कीचड़ में गिरा विमान और दोनों पायलटों ने कूदकर बचाई जान।