किसान बिल की प्रतियां जलाई। किसान नेता ने कहा 2017 में भी मंदसौर जिले में उग्र किसान आंदोलन हुआ था, जिसमें किसान मारे गए थे, लेकिन उसके बावजूद भी समर्थन मूल्य को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मध्यप्रदेश के मंदसौर में 2017 में समर्थन मूल्य को लेकर किसान आंदोलन हुआ था जिसमें 6 किसानों की मौत हुई थी पूरे देश में हंगामा मचा था और किसानों को समर्थन मूल्य के लिए बड़ी बड़ी बहस भी हुई थी लेकिन आज भी सरकार द्वारा समर्थन मूल्यों को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं दिखती। किसान बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मंदसौर का किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने मंदसौर के गांधी चौराहे पर प्रदर्शन किया जिसमें किसान बिल की प्रतियां जलाई गई। तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।