doctor-kafeel-khan-gets-clean-chit-in-gorakhpur-s-brd-medical-college-kids-death-case
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में आक्सीजन की कमी के कारण 60 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में दो साल से निलंबित चल रहे डॉक्टर कफील को भ्रष्टाचार के आरोपों और हादसे के दिन अपने कर्तव्य का पालन ना करने के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर कफील ने घटना की रात बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की थी। इस मामले में कफील खान 9 महीने जेल में गुजार चुके हैं।