गोरखपुर में पिछले एक सप्ताह में इंसेफेलाइटिस से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र में बीते 4 दशकों में करीब 40,000 बच्चों की मौत इसी जापानी बुखार से हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से ही लम्बे समय से सांसद रहे हैं। इंसेफेलाइटिस एक जानलेवा दुर्लभ बीमारी होती है जो दिमाग में एक्यूट इंफ्लेमेशन के कारण होती है। ये मच्छर के काटने से होने वाला वायरल बुखार होता है। इसमें अगर मरीज जीवित बच भी गया तो पैरालासिस का शिकार होने की आशंका बनी रहती है।