शहर में बारिश हो या सर्दी, मोहर्रम हो या दिवाली, हमारे शहर के कर्मठ ट्रैफ़िक कॉप्स हमें प्रेरित करते रहते हैं। आज सुबह जब मैं LIG चौराहे से गुज़रा तो ट्रैफ़िक कॉप सुमंत सिंह जी को बारिश में यातायात प्रबंध सम्भालते देख उन्हें सलाम करने की इच्छा हुयी।