Work starts on NRC in Up like Assam. On the lines of Assam, work is also on to implement the National Register of Citizens in Uttar Pradesh. The DGP office has completed its preparation. The draft will be sent to all district captains, IGs, DIGs (range) and all ADGs (zones), and instructions will be given to execute it. The draft of NRC has been prepared by DGP Headquarters.
असम की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन्स लागू करने पर काम शुरू हो रहा है । डीजीपी ऑफिस ने इसकी तैयारी तैयारी पूरी कर ली है. इसका मसौदा सभी जिले के कप्तानों, आईजी, डीआईजी (रेंज) और सभी एडीजी (जोन) को भेजकर इस पर अमल के निर्देश दिए जाएंगे. एनआरसी का जो ड्राफ्ट डीजीपी मुख्यालय द्वारा तैयार किया गया है,