budaun/monkey-takes-away-lawyer-money-bag
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में आसमान से नोटों की बारिश हुई है। जी हां ये कोई मजाक नहीं है, बल्कि हकीकत है। दरअसल एक बंदर नोटों से भरा थैला लेकर एक पेड़ पर चढ़ गया और नोट उड़ाने लगा। जिसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। बंदर द्वारा नोट लुटाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मामला बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर का है। दरअसल, वकील अतर सिंह 57 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए लेकर अपने चौकी पर पहुंचे थे। वे अपने चौकी पर बैठकर विड्रॉल फॉर्म भर रहे थे और रुपयों से भरा थैला पास में रखा था। इसी बीच बंदर ने थैले में खाने की चीज समझकर वह उसे लेकर पेड़ पर चढ़ गया। उधर अतर सिंह को इस बात की भनक भी नहीं लगी। जब आसमान से नोटों की बारिश होने लगी तो वहां लोगों की भीड़ लग गयी। भीड़ रुपए लूटने में जुट गयी।