VIDEO: सिपाही ने काले शीशों वाली कार रोकी तो उसमें बैठी महिला उसे थप्पड़ मारकर खुद 'बेहोश' हो गई

Views 1.9K

watch video: woman attacks on traffic police constable in the udhna area Of Surat


सूरत। ट्रैफिक रूल्स की सख्ती होने पर भी गुजरात में कहीं-कहीं सरेराह ब्लैक फिल्म लगी कारें दौड़ रही हैं। सूरत के रिंग रोड, उधना दरवाजा के निकट ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जब ऐसी ही एक काले शीशों वाली कार रोकी तो उसमें सवार महिला आगबबूला हो गई। वह कार से उतरी और पुलिसकर्मी पर टूट पड़ी। पुलिसकर्मी को धक्का दिया और थप्पड़ भी मारा। कुछ देर जूझने के बाद खुद ही सड़क पर गिर पड़ी। उसे देखकर लगा रहा था कि वह 'बेहोश' हो गई है। हालांकि, उस घटना का वीडियो बन जाने के कारण महिला की पोल खुल गई। महिला ने बेहोश होने का नाटक किया था। सलाबतपुरा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS