India vs South Africa, 1st Test: Mohammad Shami breaks Stump in Vizag Test|वनइंडिया हिंदी

Views 143

Mohammed Shami swooped down upon the South African batsmen on Day 5 of the first Test at the ACA-VDCA stadium here on Sunday, claiming five wickets as India dismissed the Proteas for 191 in the second innings to win the match by 203 runs. One of the stumps was broken and the BCCI put up an image of Shami posing with it at the end of the day's proceedings on their Instagram page.

मोहम्मद शमी का लव अफेयर दूसरी पारी में किसी से छुपा नहीं है. शमी दूसरी पारी में काफी खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं. और उन्होंने ये कारनामा कई बार किया है. विशाखापत्तनम टेस्ट में एक बार मोहम्मद शमी मेहमान टीम के लिए घातक साबित हो गये. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में मोहम्मद शमी को एक भी विकेट नहीं मिला था. लेकिन, दूसरी पारी में शमी ने पांच विकेट हासिल कर अफ़्रीकी बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी. आपको बता दें, शमी ने 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जिसमें चार बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड ही किया था.

#MohammedShami #INDvsSA #VizagTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS