Ravindra Jadeja has been doing Superman thing in fielding for several years. Jadeja is one of the finest fielders in World Cricket. In Visakhapatnam Test match, Jadeja tossed the ball to Aiden Markram who drove loosely outside the off stump. The ball turned just a touch, and Markram could not get the required elevation. Jadeja leapt in his follow-through, stuck up his left hand and snaffled the catch - all in one motion.
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के पांचवें दिन कुछ ऐसा ही देखने को मिला. साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 26वें ओवर की पहली गेंद पर ही रविन्द्र जडेजा ने स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम को आउट किया. जडेजा ने एक फुल लेंथ की गेंद फेंकी. बॉल की गति थोड़ी तेज थी. जिसे मार्करम भांप नहीं सके. इसके बाद गेंद बल्ले के उपरी हिस्से पर जा लगी और हवा में उठ गयी. पलक झपकते ही जडेजा ने किसी सुपरमैन की तरह कैच लपका और मार्करम को चलता किया.
#RavindraJadeja #AidenMarkram #INDvsSA #VizagTest