India vs South Africa, 2nd Test : Ravindra Jadeja Dances after removing Bavuma | वनइंडिया हिंदी

Views 1.2K

Temba Bavuma's fight comes to an end. Floated delivery around off, Bavuma looks to drive it to the off side. The ball though spins away and kisses the outside edge. It goes to the left of Rahane at first slip. The vice-captain dives on that side and takes an excellent catch. Ravindra Jadeja celebrates in unique way after removing Bavuma.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने पुणे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. सबसे पहले जडेजा ने बल्ले से दम दिखाया. और 91 रनों की धुआंधार पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में भी जौहर दिखाते हुए चार विकेट चटकाए. पहली पारी में जडेजा ने एक विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उनको तीन विकेट मिले. दूसरी पारी के दौरान एक ऐसा पल भी आया. जब जडेजा विकेट लेने के बाद ख़ुशी से थिरकने लगे. जी हाँ, रविन्द्र जडेजा ने तेम्बा बवुमा को आउट करते ही मैदान पर जोर-जोर से उछलने लगे. जोकि काफी दिलचस्प और खूबसूरत नजारा था.

#TembaBavuma #INDvsSA #RavindraJadeja

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS