महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के 6 छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने पर निकाल दिया गया है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी से प्रधानमंत्री को खत लिखने से संबंधित एक कार्यक्रम की इजाजत मांगी थी. प्रशासन ने परमीशन देने से इनकार कर दिया और छात्रों के कार्यक्रम को रोक दिया. इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था.