पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खत का जवाब दिया है. पीएम इमरान ने मंगलवार को कोरोना वायरस से उबरने के बाद पीएम मोदी को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देश मिलकर कश्मीर विवाद को जल्द सुलझा लेंगे.
Pakistan Prime Minister Imran Khan has responded to Prime Minister Narendra Modi's letter. PM Imran wrote a letter to PM Modi on Tuesday after recovering from the corona virus. In this letter, he wished the people of India. He also expressed confidence that the two countries will resolve the Kashmir dispute soon.
#ImranKhan #PMModi #India #Pakistan