ba student got beaten by some people in talkatora in lucknow video viral
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है, जहां एक छात्र को लोगों ने बंधक बनाकर पीटा और पिटाई की वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। पीड़ित छात्र राहुल ने इसराइल, रहीम, शगुन और समद सहिता कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।