बेतिया। बिहार के बेतिया जिले के बगहा धनहा थानाक्षेत्र में दबंगों ने चोरी का आरोप लगाकर एक नाबालिग लड़की ओर उसकी मां की पिटाई कर दी। घटना डुमरी भगड़वा पंचायत के नवका टोला का बताया जा रहा है। बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र में मां-बेटी के पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता भगन चौहान ने बताया कि इसकी सूचना धनहा थाने को दिया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।