In order to generate excitement among fans, the ICC is planning on having India face Pakistan in one of the warm-up games for the T20 World Cup next year in Australia. A full itinerary about the tournament in 2020 is yet to be finalised but the ICC is keen on setting up the marquee clash ahead of the first match on October 18.A recent report in the Times of India suggests that the ICC’s governing body is in strong favour of the idea but is yet to get in touch with the BCCI. However, those in know of things are clear that no such requests will be entertained by the BCCI and its members.
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 (टी20 वर्ल्ड कप) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वॉर्म-अप मैच कराया जाए। टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन 18 अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से पहले आईसीसी चाहता है कि भारत और पाकिस्तान वॉर्म-अप मैच में आमने-सामने हों।टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी की गवर्निंग बॉडी इससे पूरी तरह सहमत है, लेकिन अभी इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई बात नहीं हुई है। हालांकि बीसीसीआई के इस बात को लेकर सहमत होने की संभावना काफी कम है।
#T20WC2020 #IndiaPakistan #ICC