Rohit Sharma has moved into the 10th spot in the ICC Test rankings after a sensational performance in the 3-match series against South Africa.Asked to open for the first time in his Test career, Rohit Sharma hit 176, 127, 14 and 212 as India whitewashed South Africa 3-0 across Vizag, Pune and Ranchi.Rohit Sharma has been a dominant force in the shoter formats across last few years. He is now only the second batsman after India captain Virat Kohli to figure in the top-10 in all 3 formats.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। इसी एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन जड़ने के साथ रोहित शर्मा ने आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है, जबकि कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में अपने कुछ अंक गंवाए हैं।रोहित शर्मा पहली बार आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे हैं। आखिरी टेस्ट मैच में रांची में दोहरा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 10 पर पहुंच गए हैं।
#RohitSharma #ViratKohli #ICCTestRankings