India signed an agreement on the Kartarpur corridor with Pakistan today to allow Indian Sikh pilgrims to visit the holy Darbar Sahib in Pakistan. Indian officials met Pakistan officials at Zero Point near near Dera Baba Nanak in the border town of Gurdaspur to ink the memorandum of understanding.
भारत-पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर कर दिया। इसके लिए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के नेतृत्व में पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल करतारपुर जीरो लाइन पर मौजूद था। भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एससीएल दास ने इस कॉरिडोर से संबंधित तमाम जानकारियों को साझा किया।
#KartarpurCorridor #India #Pakistan