The festival of Diwali is not only a festival of happiness but also of fragrances. But do you know that on this festival lasting for five days, there is a tradition of eating special every day or say that there is importance. So what should you eat this year on Dhanteras, Chhoti Diwali, Deepawali, Bhai Dooj and Govardhan Puja.
दिवाली का त्योहार खुशियों का ही नहीं बल्कि खुशबूओं का भी त्योहार है। खुशबू लज़ीज चटपटे खाने की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पांच दिनों तक चलने वाले इस त्योहार पर हर दिन खास खाने की परंपरा है या यूं कहें कि महत्त्व है। तो आपको इस साल धनतेरस, छोटी दिवाली, दीपावली, भाई दूज और गोवरधन पूजा के दिन क्या खाना चाहिए |