The country is celebrating Infantry Day today. PM Narendra Modi congratulated the Indian Army. Army Chief Bipin Rawat paid tribute to the martyred soldiers on the National War Memorial in Delhi. The Indian Army began its operations on 27 October 1947 to prevent an attack by Pakistani intruders in Jammu and Kashmir.
देश आज पैदल सेना दिवस यानी इन्फैंट्री डे मना रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को बधाई दी। थलसेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। बिपिन रावत ने श्रद्धांजलि देते हुए सेना के शहीद जवानों की वीरता को सलाम किया। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठियों के हमले को रोकने के लिए भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई 27 अक्टूबर को शुरू की थी।
#KashmirAccessionDay #infantaryday #IndianArmy