Diwali Wishes: Sachin Tendulkar to Shikhar Dhawan, Sportsperson wishes on Diwali | वनइंडिया हिंदी

Views 12

Sporting heroes, from both India and abroad, came together to give Diwali greetings on the special occasion. Several cricketers, tennis players, wrestlers and shuttlers all took to social media to wish a Happy Diwali on the joyous occasion. Batting legend Sachin Tendulkar tweeted a video message while tennis star Sania Mirza tweeted a photo with "Diwali vibes". Badminton player Saina Nehwal also tweeted her greetings for the festival of lights. Wrestler Bajrang Punia also tweeted a video message on the occasion.

देशभर में दिवाली की धूम है और भारत में भी दिवाली का त्यौहार धूम-धाम से मनाया गया..इस मौके पर भारत के साथ-साथ बाहर की भी खेल हस्तियों ने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी..कई क्रिकेटर्स, टेनिस खिलाड़ी, रेसलर और शटलर सभी ने सोशल मीडिया पर खुशी के मौके पर दीपावली की शुभकामनाएं दीं..बल्लेबाजी के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो संदेश ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सबको हैप्पी दीवाली कहा है..वहीं
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने "दिवाली वाइब्स" के साथ एक फोटो ट्वीट कर कहा थोड़ा गुलाबी रंग कभी भी किसी को चोट नहीं पहुंचाता है.. हैप्पी दिवाली की शुभकामनाएं, साथ में गुलाबी रंग के कुर्ते में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की

#DiwaliWishes #SachinTendulkar #CricketersonDiwali

Share This Video


Download

  
Report form