World's most-wanted terrorist Baghdadi Was Given Up By ISIS Insider Who May Get $25 Million US Bounty. ISIS man, he facilitated Baghdadi's movements around Syria. The detailed knowledge of Baghdadi's whereabouts, as well as the room-by-room layout of his sanctuary, proved to be critical in the Oct. 26 raid that ended with the death of the Baghdadi.
घर का भेदी लंका ढाए... ये कहावत अबु बकर अल बग़दादी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। ऐसा माना जा रहा है कि बग़दादी को ISIS ऑपरेटिव ने ही मरवा दिया। बग़दादी को मारने का ऑपरेशन भले ही अमेरिकी सेना ने चलाया हो, लेकिन इसमें सबसे बड़ा काम किया बग़दादी की ख़ुफ़िया ठिकाने की जानकारी देने वाले शख्स ने। ये जानकारी देने वाला कोई और नहीं, बल्कि ISIS में ही बड़े ओहदे पर बैठा हुआ एक शख्स था। बग़दादी के सीरिया में आने-जाने और उसके सुरक्षित ठिकानों में वो मदद करता था। ये जानकारी उन अमेरिकी अफसरों ने दी है जो इस ऑपरेशन से जुड़े रहे।
#ISIS #Baghdadi #ISISinsider