The Congress is also going to start its membership campaign on the lines of BJP ... Congress, which has started a membership campaign with the goal of connecting five crore people across the country, has prepared a special app for this. Will create a detailed database of new members. These databases will be prepared on the basis of class and profession of new members.
बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस भी अपना सदस्यता अभियान शुरु करने जा रही है...देश भर में पांच करोड़ लोगों को अपने साथ जोड़ने के लक्ष्य के साथ सदस्यता अभियान शुरू करने वाली कांग्रेस ने इसके लिए एक विशेष ऐप तैयार किया है जिसके तहत वो अपने नए सदस्यों का विस्तृत डेटाबेस तैयार करेगी. ये डेटाबेस नए सदस्यों के वर्ग और पेशे के आधार पर तैयार किया जाएगा.
#Congress #CongressMemebership #CongressSpecialApp