भोपाल की एक अदालत ने मोनिका के पिता की अदालत के समक्ष बयान दर्ज कराने को लेकर दायर अर्जी आज खारिज कर दी है। अदालत के समक्ष एसआईटी के अधिवक्ता ने दलील दी कि हाईप्रोफाइल आरोपी पक्ष धनबल और बाहुबल से मोनिका के पिता पर दबाव बना रहा है। विधिक प्रक्रिया का दुरुपयोग कर आरोपी पक्ष को लाभ पहुँचाने के षड्यंत्र के फलस्वरूप पिता के बयान दर्ज कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है मोनिका के पिता और अन्य के शिकायती आवेदन पर इंदौर की पलासिया पुलिस ने मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। हनीट्रैप की आरोपी मोनिका के पिता की ओर से पृथक से दर्ज इस प्रकरण से आरोपियों पर शिकंजा कड़ा हो गया था। विश्वशनीय सूत्रों ने दावा किया कि मोनिका के पिता को आरोपी पक्ष के अधिवक्ता, कुछ कथित पत्रकारो के माध्यम से मैनेज करने का प्रयास कर रहें है। इसी क्रम में आज मोनिका के पिता के अदालत के समक्ष बयान कराने की योजना थी। एसआईटी के काउंटर ने फिलहाल आरोपियों की मुसीबतों को बड़ा दिया है।