वेलोसिटी टॉकिज के बाहर रविवार दोपहर एक युवती को दो महिलाएं बुरी तरह पिट रही थी। लोगों ने बीच-बचाव किया तो पता चला कि महिला के पति के साथ युवती फिल्म देखने आई थी इस बात की भनक जब पत्नी को लगी तो वो दोनों को रंगे हाथ अपनी बहन से साथ पकडऩे पहुंच गई। विवाद के चलते काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन महिलाओं को अलग नहीं कर सकें। कुछ ही देर में पति वापस लौटा और प्रेमिका को बचाने की जुगत करने लगा। मौके पर पहुंची खजराना पुलिस ने युवती को अलग किया हालांकि पुलिस के सामने भी महिलाएं पति की प्रेमिका से मारपीट करने लगी।बादमें खजराना पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।