नौरंगाबाद चौराहा के डीसीरोड पर धीरज मिश्रा की किराने की दुकान है। दुकान के पीछे वह परिवार समेत रहते हैं। मोहल्ला रामनगर निवासी एक व्यक्ति जो खुद को भाजपा नेता बताता है, दुकान के बगल से निकली घर की गैलरी में लघुशंका करने लगा। महिलाओं ने जब विरोध किया तो वह गालीगलौज करने लगा। इस पर धीरज मिश्रा भी दुकान से मौके पर पहुंच गए और विरोध किया। इससे गुस्साए युवक अपने सात से अधिक साथियों के साथ हमलावर हो गया। हमलावरों ने बेल्टों, डंडों और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। दुकान मालिक की बूढ़ी मां सरस्वती मिश्रा (80), पत्नी और बेटियां बचाने आईं तो उनको भी नहीं बख्शा। इस बीच सूचना पाकर जेल गेट चौकी प्रभारी जेपी यादव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जब हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो हमलावर सत्ता का रौब दिखाते हुए पुलिस से भी भिड़ गए और हाथापाई करने की कोशिश की। हालात बेकाबू होते देख चौकी इंचार्ज ने प्रभारी निरीक्षक सदर को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी अरविंद वर्मा ने जब खुद मोर्चा संभाला तो हमलावर भाग गए।