IPL 2020 : Mumbai Indians and Chennai Super Kings Shows their Interest in Tom Banton |वनइंडिया हिंदी

Views 139

England’s new batting sensation Tom Banton looks set to be the latest English star who can set the Indian Premier League (IPL) auction on fire. According to the reports in The Mail, both CSK and MI have enquired to Somerset, for whom Tom Banton plays, about the exciting opener’s availability in the next year’s IPL in April.

इंग्लैंड के धुआंधार बल्लेबाज टॉम बैंटन आगामी आईपीएल सीजन में चौके-छक्के लगाते दिख सकते हैं. जी हाँ, खबर ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टॉम बैंटन को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. टॉम बैंटन समरसेट के लिए खेलते हैं. समरसेट क्लब से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम पूछताछ कर रही है, कि आईपीएल के लिए टॉम बैंटन उपलब्ध हो सकते हैं या नहीं? आपको बता दें, 20 साल के इस बल्लेबाज ने समरसेट के लिए साल 2017 में डेब्यू किया था. टीम के लिए अब तक टॉम बैंटन कुल 17 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से 591 रन बनाए हैं.

#MumbaiIndians #TomBanton #CSK #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form