England's Tom Banton has expressed his desire to play for the Mumbai Indians in the upcoming season for 2020. The likes of Chennai Super Kings and Mumbai Indians showed their interest in signing this 21-year-old wicket-keeper for IPL 2020 earlier this month. Playing in the IPL has been a dream from a very young age. You see the big crowds and the attention it has. I am in the IPL auction this year (December 19), so fingers crossed somebody picks me." as quoted by ESPNCricinfo.
इंग्लैंड के उभरते सितारे टॉम बैंटन ने आईपीएल खेलने की इच्छा जताई है. टॉम बैंटन ने कहा है कि वो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे. गौरतलब है कि 20 साल के इस बल्लेबाज विटिलिटी टी20 ब्लास्ट में गजब का प्रदर्शन किया था. समरसेट के लिए खेलते हुए टॉम बैंटन ने 13 मुकाबलों में 43 की औसत से 549 रन ठोके थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्द्धशतक भी निकले. हाल ही में टॉम बैंटन ने आबूधाबी टी10 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. कलंदर्स टीम ने उन्हें साइन किया था. 5 मुकाबलों में 40 के एवरेज से टॉम बैंटन ने 162 रन बनाए.
#TomBanton #MumbaiIndians #IPL2020