Pakistani Prime Minister Imran Khan has once again proved to be a liar on the Kartarpur Corridor. The Pakistani army has made passports mandatory for Indian devotees. The Pakistani army has reversed the decision of its own Prime Minister Imran Khan. Pak Army spokesman Major General Asif Gafoor said that passports would be required for Indian pilgrims coming to Kartarpur Corridor ... In this case, India has now asked Pakistan to clarify this and asked that passport for Kartarpur Sahib Will it be required or not.
करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर झूठे साबित हुए हैं. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. पाकिस्तानी सेना ने अपने ही प्रधानमंत्री इमरान खान के फैसले को पलट दिया है। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की जरूरत होगी...ऐसे में भारत ने इसको लेकर अब पाकिस्तान से स्पष्ट करने को कहा है और पूछा है कि करतारपुर साहिब के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी या नहीं।
#KartarpurCorridor #ImranKhan #PakistanArmy