Ayodhya Ram Mandir SC Verdict: Reactions of Descendants of mughal emperor babur
फैजाबाद। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद पर सुनाए गए फैसले का बहादुर शाह जफर के परपोते ने भी स्वागत किया है। ज़फर के परपोते याकूब हबीबुद्दीन उर्फ़ प्रिंस तुसी ने कहा है कि अदालत के फैसले को हम सभी स्वीकार करते हैं। मुल्क में भाईचारा और अमन—शांति कायम रहे, इसकी भी आमजन से अपील करते हैं। हम तो भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को सोने की ईंट भी भेंट करेंगे।'' बता दें कि, याकूब हबीबुद्दीन उर्फ़ प्रिंस तुसी को बाबर का वशंज भी माना जाता है।