अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने बाद बाबर के वंशज और मुग़ल बादशाह बहादुर शाह ज़फर के परपोते याकूब हबीबुद्दीन उर्फ़ प्रिंस तुसी (Prince Habeebuddin Tucy) ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रिंस तुसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सभी पक्षों को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस फैसले के आने के बाद कई नेताओं की राजनीति खत्म हो जाएगी.